*निजी भवन और पीने के पानी के आभाव  में चल रहा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण*

विवेक मालवीय

खिलचीपुर | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण गौतम आश्रम में चल रहा है। जहां पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण में आ रही। पीने के पानी तक का कहीं कोई इंतजाम नहीं कराया गया। महिलाओं को पीने का पानी भी नही मिल पा रहा है। महिलाएं अपने अपने घर से भोजन सहित पीने के पानी के लिए एक लीटर की बॉटल आती है। वहीं एक लीटर पानी की बातल 6 घंटे तक चलाना पड़ता है। महिला बाल विकास विभाग के पास कोई भवन नहीं होने के कारण प्रायवेट भवन गौतम आश्रम धर्मशाला में 68 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 68 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुई। चार सुपरवाइजर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चल रहा है। वंदना दसोले प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा बताया गया कि महिला बाल विकास के पास कोई भवन नहीं होने के कारण हम गौतम आश्रम धर्मशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण एलईडी पर दिखा कर सिखाया जा रहा है। वहीं सुपर वाइजर अनीता माहोर, सुनीता नागर प्रशिक्षण दे रही है।

Share