…राजगढ़ पुलिस की अपील
—————¤¤¤——————

राजगढ़ की कलश यात्रा में माता- बहनें सोने के आभूषण पहन कर ना आए
——————•••——————

विवेक मालवीय – दिनांक 18 अगस्त को राजगढ़ मे आयोजित विशाल-भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित हो रही सभी माता एंव बहनों से आग्रह है कि यात्रा में सोने-चांदी के आभूषण पहनने से बचे व अपने गहने हार आदि कीमती समान घर में सुरक्षित रख कर आए क्योंकि भीङ में आभूषण और कीमती समानों के गिरने की संभावना अत्याधिक होती है और साथ में बदमाशों के द्वारा भीङ का फायदा उठाकर सोने की चेन, हार आदि की चोरी करने की फिराक में रहते है l
——————••••——–———

यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं:-

  1. यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी l
  2. भीङ के बीच सादा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं l
  3. यात्रा के आगे/पीछे, दाये/बाये पुलिस के जवान तैनात रहेंगे l
  4. संपूर्ण यात्रा के दौरान CCTV कैमरों द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी l
    ——————••••——————

“सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है” इस वाक्य को ध्यान में रखते हुए निवेदन है कि बिना सोने चांदी के आभूषण पहनकर कलश यात्रा में शामिल हों और धार्मिक आयोजन का बेफिक्र होकर आनंद लें l आपको यदि अपने आसपास कोई संदिग्ध या बदमाश व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचित करें.

×××××××ו•••×××××××××
निवेदक
राजगढ़ पुलिस

Share