——————•••——————
दिनांक 19/08/2023 से 23/ 08/2023 तक राजगढ़ में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के आयोजित शिव महापुराण कार्यक्रम के दौरान कार एंव बसों के लिए परिवर्तित मार्ग एंव पार्किंग व्यवस्था
•••••••••••••••••••••••••••••••

  1. ब्यावरा तरफ से राजस्थान जाने वाले कार एंव बस दंड जोङ परिवर्तित मार्ग से राजगढ़ कालीपीठ मार्ग से छोटा पुल राजगढ़ से खिलचीपुर नाका से राजस्थान जाएगें l
  2. राजस्थान से ब्यावरा/भोपाल की ओर जाने वाले कार/बस परिवर्तित राजगढ़ खिलचीपुर नाका से छोटापुल होते हुए दंड जोङ की ओर से ब्यावरा/भोपाल जाएंगे l
  3. राजगढ़/खिलचीपुर/ खुजनेर की ओर से कथा में आने वाले पिकअप/टेक्टर वाहन गुर्जर ढाबा के सामने निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे l
  4. राजगढ़/खिलचीपुर/ खुजनेर की ओर से कथा में आने वाले कार कथा स्थल के दाहिने ओर निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करेगें l

3.मोटर साइकिल वाहनों के लिए चौखी डाडी ढाबा के सामने की जमीन निर्धारित है l

  1. राजगढ़/खिलचीपुर/ खुजनेर की ओर से आने वाले कार/छोटे वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग हेतू चौखी डाडी ढाबा के पीछे की जमीन पार्किंग के लिए निर्धारित है l
  2. ब्यावरा की ओर से आने वाले कार/छोटे वाहनों के लिए पार्किंग ओ पी शर्मा फार्म हाउस के सामने की जमीन निर्धारित है l

6.ब्यावरा की ओर से कथा में आने वाले पिकअप/टेक्टर वाहन दंड जोङ के दायें /बायें में निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे l

  1. कालीपीठ/पिपलोदी / राजस्थान की ओर से कथा में आने वाले पिकअप/टेक्टर/कार वाहन टिटोङी में दंड जोङ से पहले निर्धारित खाली जमीन पर पार्किंग में पार्क करेंगे l
    ——————•••——————
    नोट:- समस्त पार्किंग/डायवर्सन पाॅइट पर परिवर्तित चार्ट लगाया जाएगा l
    ——————•••——————
    ???? कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित व्यवस्था का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें l ????
Share