*राजगढ़ जिला प्रदेश का पहला विकसित जिला बनने जा रहा है -प्रभारी मंत्री डॉ यादव* खिलचीपुर में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

Viveknewsmp.Com

*64 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन*

*50 करोड़ की लागत से बनेगा खिलचीपुर टाउन पोर्सन मार्ग*

*116 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित एस.डी.एम.कार्यालय खिलचीपुर का किया लोकार्पण*

449 लाख रूपये की लागत से
नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

राजगढ़ 08 अगस्‍त, 2023
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजगढ़ एवं खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की सौगात दी है। प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने सर्वप्रथम नेसडी रोड गागोरनी में अंत्योदय शोध संस्थान में स्कूलीय बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। मंगल भवन राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राजगढ़ जिला प्रदेश का पहला विकसित जिला बनने जा रहा है। हमारी सरकार ने जिले के चअमुखी विकास किया है। हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है । कार्यक्रम में उन्होंने राजगढ़ नगर पालिका के 154 लाख रूपये के छः कार्यों का एवं जनपद पंचायत राजगढ् के 141 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।

*एस.डी.एम.कार्यालय खिलचीपुर का लोकार्पण*

उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 115 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय खिलचीपुर का फीता काटकर लोकार्पण किया।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिलचीपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण*

उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने 450 लाख रूपये से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिलचीपुर में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया।

नगर पालिका खिलचीपुर द्वारा बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजगढ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज खिलचीपुर नगर व आसपास के क्षेत्र के लिए आज का दिन सौगातो का दिन है। आज खिलचीपुर नगर में लगभग 50 करोड़ रूपये की लागत से 7.5 किलोमीटर का खिलचीपुर टाउन पोर्सन मार्ग का भूमि पूजन हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने 1.50 लाख रूपये के नगर पालिका के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

साथ ही जनपद पंचायत खिलचीपुर के 418 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, विधायक खिलचीपुर श्री प्रियव्रत सिंह खिची, पूर्व विधायक श्री हजारीलाल दांगी, पूर्व विधायक श्री अमरसिंह यादव ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, नगर पालिका अध्यक्ष राजगढ़ श्री विनोद साहू, जनपद अध्यक्ष श्री फूलसिंह तंवर, खिलचीपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राम जानकी मालाकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Viveknewsmp.Com

Share