खिलचीपुर थाना में हुई प्रमुख व्यवसायियों की बैठक

विवेक मालवीय – पुलिस एवम प्रशासन द्वारा खिलचीपुर थाने में बैठक का आयोजन रखा था ,
उसमे कई महत्वपूर्ण विषयों पर SDM महो, SDOP महो एवम थाना प्रभारी द्वारा निम्न बिंदुओ पर व्यापारियों से सहयोग मांगा गया एवम चर्चा की गई है

  1. नगर में बढ़ रही चोरियों के मद्देनजर सभी सक्षम व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर एक कैमरा बाहर रोड की तरफ आवागमन के रास्ते पर लगाएं और यथासंभव उसे केबल अथवा वाईफाई के माध्यम से पुलिस एवं प्रशासन से जुड़वाए।
  2. नगर में गाड़ियों अतिक्रमण के कारण रास्तों पर लग रहे जाम के संबंध में व्यापारियों की ओर से प्रशासन चाहता है की सभी व्यापारी अपना सामान अपने प्लेटफार्म की सीमा में ही रखें दुकान की बाहर अधिक सामान रखकर आवागमन बाधित ना करे ।
  3. नगर के सभी वैध दुकानों में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों का एक व्यापारी महासंघ बनाया जाए जो व्यापारी के हितों में अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उचित निर्णय ले ।
  4. नगर के मध्य एवम उपलब्ध खाली जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए एवम एक पुलिस चौकी नगरीय क्षेत्र में स्थापित की जाए

इस प्रकार हमारे द्वारा प्रशासन को सहयोग करने की अपेक्षा के साथ प्रशासन की और से हमें योग्य सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया गया चर्चा करते समय खिलचीपुर समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे

Share