थाना माचलपुर अंतर्गत चोरी करने वाले 02 आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरप्तार*

Www.viveknewsmp.com

    *फरार चोरों को पकड़कर आरोपीगणों के कब्जे से  चोरी के 19 नग लोहे के पाइप  एवम मोटर साइकिल कुल मसरूका कीमती 87000 रूपए के किये गये जप्त ।*
           
विवेक मालवीय जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ – जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों को रोकने हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) के कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है उक्ति कुशल निर्देशन के पालन में दिनांक 26.07. 23 को फरियादी सूरज पिता अनिल मेवाड़ा निवासी जीरापुर की रिपोर्ट पर थाना माचलपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था  दौरान विवेचना दिनांक 27.07.2023 को विश्वनीय मुखबीर द्वारा सुचना हुई की पुलिया के पास गोघटपुर रोड किनारे दो व्यक्ति नाली में लोहे के पाइप छुपा रहे हैं मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर पुलिया के पास नाली के यहां  गोघटपूर पहुंचे दो व्यक्ति नाली में लोहे के पाइप जमीन में गड़ा कर छुपा रहे थे जिनको घेराबंदी कर पकड़ा जिन से नाम पता पूछा तो अपना नाम उदयराम गुर्जर 24 साल निवासी खेड़ी गौतमपुरा तथा कमल  वर्मा 25 साल निवासी कुंडीखेड़ा होना बताएं जीनसे पूछताछ करने पर दिनांक 19.07.23 को रात्रि में भारूगढ़ जोड़ के पास बने टीन के सेट के अंदर से लोहे के 19 नग को चोरी करना स्वीकार किया गया बाद आरोपी गणों से पूछताछ कर घटना में चोरी किया गया 19 नग पाइप  एवम मोटर साइकिल  RJ-20 SK-3706  कुल मसरूका कीमती 87000 रूपए को जप्त किया गया बाद आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
                उक्तं कार्यवाही करने में थाना माचलपुर से थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती के निर्देशन में सउनि हुकम सिंह काकरवाल, आर 670 मिथून ,आर 968 ईश्वर, आर 723 श्याम सुंदर पाटीदार,आर 778 विनोद यादव, आर.  766 रविन्द्र,  , आर 1034 दिलीप, आर 1050 सीताराम आर  330 नीरज महिला आर 1044 सीमासिंह  का विशेष योगदान रहा।

Share