*खिलचीपुर विकास को लेकर नगर परिषद के सभाकक्ष में हुई बैठक आयोजित*

Viveknewsmp. Com

*38 बिदुओ की बैठक में से 35 प्रस्ताव  किए गए पास*

*जनहित के  5 प्रस्तावों पर काग्रेस के 6 पार्षदों ने किया विरोध*

विवेक मालवीय संपादक – (खिलचीपुर)।  नगर परिषद  की साधारण सभा की बैठक  अध्यक्ष राम जानकी मालाकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को 38 बिदुओ पर बैठक हुई जिसमे 35 प्रस्ताव पास किए गए।वही तीन प्रस्ताव अगली बैठक में लाए जाएंगे।
शासन के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र की अवैध कालोनियों को वैध करने संबधी प्रस्ताव ,निकाय के पुराने वाहनों को मोडी फाई कर अन्य कार्यों में उपयोग लिए जाने,जल शुद्धि करण पावडर एलम बिलीचिंग , नालियों में डालने के लिए मच्छर मार दवा सामग्री , स्ट्रीट लाइट के लिए नवीन विद्युत सामग्री खरीदी, इन प्रस्तावों पर  काग्रेस के 6 पार्षदों ने तीखा विरोध किया हालाकि विरोध के बावजूद भाजपा के 9 पार्षदों के समर्थन से ये प्रस्ताव भी पारित किए गए ।
बैठक में 57 नामांतरण स्वीकृत किए गए वही नवीन फायर बिग्रेड वाहन क्रय करने की स्वीकृति दी गई जिसमे शासन द्वारा 18.75 लाख की राशि दी गई है। ,मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण ,वार्ड 5 में सामुदायिक भवन,बोहरा समाज कब्रिस्तान तक सी सी रोड,वार्ड 9 में गणेश मंदिर से पशु चिकित्सालय तक पेवर्स ब्लाक निर्माण,वार्ड 7 में नाली निर्माण,वार्ड 4 में संजीवनी क्लीनिक,वार्ड 9 में ट्यूब वेल खनन  के निर्माण की भाव दरों को स्वीकृति दी गई ।

*निर्माण कार्यों के किए प्रस्ताव*
वार्ड 13 में शिवजी मालाकार से सब्जी मंडी तक सी सी रोड,वार्ड 1 में छिपा मंदिर से घाट तक एवम छिपा मंदिर से बंदे तक सी सी रोड निर्माण,वार्ड 3 में आंगनबाड़ी बाउंद्रीवाल,वार्ड 4 में खंडी बावड़ी से बिजासन माता मंदिर तक ,वार्ड 6 में गोविंद मालाकार से सुभाष चौक तक सी सी रोड, वार्ड 8 में भंडारी से भगवान सिंह एवम मस्जिद तक
पेवर्स ब्लाक, वार्ड 7 में नवीन आंगनबाड़ी भवन ,बाउंद्रीवाल, वार्ड 9 में आंगनबाड़ी भवन की बाउंड्री वॉल ,वार्ड 9 में मोहित मेवाडे के घर से गोपाल मेवाडे तक पेवर्स निर्माण को स्वीकृति दी गई।
बैठक में पार्षद संदीप शर्मा,राधा गुप्ता,मोराबाई,बरखा जावा,मधुबाला मेवाड़े,प्रेमलता वर्मा,शारदा कुशवाह ,सुमित्रा वर्मा,मनीषा जयसवाल ,सहित पार्षद एवम उपाध्यक्ष शीतल शर्मा,सांसद प्रतिनिधि रामकरण मालाकार,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मेवाडे,प्रभारी सी एम ओ अनिल जोशी सहित कर्मचारी मोजूद थे ।

Share