*मल्टी मीडिया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज डाइट परिसर राजगढ़ में किया जाएगा आयोजन*

विवेक मालवीय – राजगढ़ जिले में 27 जुलाई, 2023 को मल्टी मीडिया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डाइट परिसर राजगढ़ में किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कर्णसिंह भिलाला, डाईट प्राचार्य श्री विक्रम सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य म.प्र. का समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहरों प्राकृतिक समृद्धि एवं पर्यटन महत्त्व की संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराना है। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर 6 टीम यानि 18 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। जो मल्टी मीडिया के 10 राउंड प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता, उपविजेता होंगे। कुछ रोमांचक प्रश्न दर्शको से भी पूछे जाएंगे। प्रश्नों के उत्तर के लिए 3 लाइफ लाइन भी दी जाएंगी।
प्रतियोगिता में जिले के 176 स्कूलों द्वारा पंजीयन कराया गया है कुल 528 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और उनके 01 मार्गदर्शी शिक्षक प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। मल्टी मीडिया क्विज में विजेता प्रथम तीन टीमों को 02 रात्रि तीन दिवस का म.प्र. के किसी पर्यटक स्थल पर घूमने का सुनहरा अवसर, इसी प्रकार उपविजेता तीन टीमों को एक रात्रि दो दिवस  घूमने का सुनहरा अवसर। सर्वाधिक अंक प्राप्त एक टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। क्विज मास्टर श्री राधेश्यम पूरविया ने बताया की क्विज में सहयोगी शिक्षको को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएगे। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको के भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेंगी। 

Share