*दिनांक 25 जुलाई 2023 को राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य* 

(1) — नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में रात्रि में 32 वर्षीय युवक को हुआ सीने में दर्द ,  युवक ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मांगी मदद, डायल-112/100 सेवा ने युवक को अस्पताल पहुँचाया

जिला नर्मदापुरम के थाना सिवनी मालवा के अंतर्गत मांगलिक भवन के पास  एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-07-2023 को रात्रि 12:25 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 32 वर्षीय युवक का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से युवक को सीने में दर्द हो रहा था । युवक ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा युवक को शासकीय अस्पताल सिवनी मालवा पहुँचाया गया ।

(2) — नरसिंहपुर में कपूरी चौराहा के पास रात्रि में उदयपुरा से नागपुर जा रहे परिवार की कार के अचानक गड्डे में उतर जाने से कार के टायर हुए खराब, , डायल-112/100 स्टाफ ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया

जिला नरसिंहपुर के थाना नरसिंहपुर के अंतर्गत कपूरी चौराहा के पास रात्रि में कॉलर की कार के टायर खराब हो गये है, कॉलर के साथ उनका परिवार है , पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-07-2023 को रात्रि 12:41 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नरसिंहपुर जिले के नरसिंहपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बताया कि उदयपुरा (रायसेन ) से नागपुर जा रहे परिवार की कार अचानक गड्डे में उतर जाने से व्हील का रिम खराब हो गया था । रात्रि में आसपास से कोई मदद नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल 112/100 स्टाफ एफ आर व्ही वाहन द्वारा परिवार के सदस्य को साथ लेकर रात्रि में ही पंचर की दुकान पर पहुँचे और रिम को सही करवाकर परिवार के सदस्य को कार तक छोड़ा ।  परिवार के सभी सदस्यो द्वारा डायल -112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलर कपिल कुशवाह अपनी माता जी का उपचार करवाने के लिए नागपुर जा रहे थे ।

(3) — देवास के थाना कांटाफोड़ के अंतर्गत धन तलाव घाट पर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए दो व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया

जिला देवास के थाना कांटाफोड़ के अंतर्गत धन तलाव घाट पर एक ट्रक पलट गया है दो व्यक्ति घायल हो गये है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-07-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे जिनमे से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा दोनो घायलो को सिविल अस्पताल कन्नोद पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।


(4) — हरदा के थाना सिविल लाईन के अंतर्गत ट्रेन से गिरकर घायल हुए 35 वर्षीय व्यक्ति को, डायल-112/100 सेवा ने जिला चिकित्सालय हरदा मे भर्ती करवाया

जिला हरदा के थाना सिविल लाईन के अंतर्गत पलासनेर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-07-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल हरदा जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने पटरी से उठाकर लेकर आए एवं एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय हरदा मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

 
(5) —  रायसेन के थाना बम्होरी के अंतर्गत बाईक और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 03 घायलों को, डायल-112/100 सेवा ने बम्होरी अस्पताल मे भर्ती करवाया

जिला रायसेन के थाना बम्होरी के अंतर्गत कुण्डली गाँव मे बाईक और बोलेरो गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाने से 03 लोग घायल हो गए है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना रा स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-07-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल रायसेन जिले के बम्होरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 03 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर बम्होरी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

Share