*अवैध शराब बनाने मे लिप्त माफियाओं के खिलाफ थाना सुठालिया पुलिस टीम की सख्त कार्यवाही*

*पुलिस टीम द्वारा थाना सुठालिया क्षेत्रांतर्गत दबिस देकर एक आरोपी के कब्जे से उसके खेत पर बने मकान से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मशरूका किमती ₹ 25,000/- रुपये की जप्त* *मौके पर करीब 3,000 लीटर किमती 03 लाख रुपये की महुआ लहान को किया गया नष्ट ।* जिले में अवैध शराब की धरपकड हेतु संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत दिनांक 24.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) के कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले व उनकी टीम द्वारा कस्बा सुठालिया में मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी सुभाष पिता सुग्रीव कंजर के कब्जे से उसके खेत पर बने मकान से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब किमती 25,000 रुपये जप्त की गई । दिनांक 23.07.2023 को थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सुभाष पिता सुग्रीव जाति कंजर निवासी आवास कालोनी सुठालिया का अपने अस्पताल रोड खेत पर बने घर के पास दो प्लास्टिक की कैनों में हाथभट्टी की कच्ची शराब लेकर बेचने के लिये बैठा है ।मुखबीर की सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले द्वारा थाने से उनि अरूंधति राजावत, प्रआर 583 सतीश त्यागी, आरक्षक 916 मनमोहन, आरक्षक 939 प्रदुमन, आरक्षक 687 सूरज, मआर 400 दीक्षा, सैनिक 78 सैनिक 196 सुमेरसिह चालक प्रआऱ 162 विनोद चौधरी की एक टीम बनाकर तुरंत ही मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया जहां देखा कि लडका सुभाष कंजर निवासी आवास कालोनी सुठालिया का जिसे पुलिस टीम पूर्व से शक्ल से जानती थी अपने पास प्लास्टिक की 02 कैने लिये बैठा था जो पुलिस को देखकर दौड लगा कर भागने लगा जिसे पकडने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर जंगल एवं हरेभरे खेतों का फायदा उठाकर भाग निकला और सफेद रंग की प्लास्टिक की 40-40 लीटर क्षमता वाली 02 कैनें जिसमें लाल ढक्कन लगे थे मौके पर छोड गया जिन्हे चैक किया तो दोनों कैनों में पूरी तरह से तरल पदार्थ भरा हुआ था जिसकी पहचान हाथ भट्टी की कच्ची शराब के रुप मे की गई। मौके पर कुल 80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब समक्ष पंचान के जप्त की जिसकी कीमती 25,000 रुपये है। आरोपी सुभाष कंजर के खेत व घर के आसपास तलाश करने पर करीब 03 हजार लीटर महूआ लहान कीमती करीब 03 लाख रुपये का गला हुआ मिला जिसे हमराह फोर्स पंचान की मदद से नष्ट किया गया। आरोपी सुभाष कंजर निवासी आवास कालोनी सुठालिया का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से थाने पर आरोपी सुभाष कंजर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले व उनकी टीम के उनि अरूंधति राजावत, प्रआर 583 सतीश त्यागी, आरक्षक 916 मनमोहन, आरक्षक 939 प्रदुमन, आरक्षक 687 सूरज, मआर 400 दीक्षा, सैनिक 78 सैनिक 196 सुमेरसिह, चालक प्रआऱ 162 विनोद चौधरी का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा ।

Share