विभाजन विभीषिका कोई कहानी नहीं बल्कि दर्द भरी दास्तां है – सांसद श्री नागर
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित
सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि देश के विभाजन की विभीषिका कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। विभाजन की दर्द भरी दास्तां लोगों के मन को आज भी तकलीफ देती है। स्वतंत्रता दिवस मनाने से पहले हमें विभाजन की पीड़ा को याद रखना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने विभाजन की जो यातनाएं सही हैं, वे अकल्पनीय हैं। स्वतंत्रता दिवस मनाने के पहले हमारे देश के गौरवशाली इतिहास एवं धरोहर को हमें याद करना होगा। साथ ही भविष्य में दुबारा कोई गलती न हो इसके लिए भी सजग रहना होगा। विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन के पीछे हमारा उददेश्य स्वतंत्रता के मूल्य को समझना भी है। सांसद श्री नागर बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस आयोजन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, सीईओ जिला पंचातय श्री महीप किशोर तेजस्वी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कार्यक्रम में ब्यावरा निवासी डॉ. सुरजीत सिंह अजमानी ने विभाजन के दौरान अपने पूर्वजों को आई परेशानियों की दास्तां साझा की।
कार्यक्रम में विभाजन के दौरान शहीद हुए परिवारों को दो मिनिट का मौन रख कर, श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम स्थल पर विभाजन की दुखद दास्तां को बयां करने वाली एक चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। स्मृति दिवस के आयोजन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं जन सम्पर्क विभाग का सहयोग रहा।