E-Paperखिलचीपुरमध्य प्रदेशराजगढ़लोकल न्यूज़
Trending

Viveknews mp

खिलचीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा व बरामदगी करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है।

 

कस्बा खिलचीपुर व आसपास क्षेत्र में विगत दिनों में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटनाएं हुई थी चोरो के द्वारा बडे ही शातिर तरीके से मास्टर चाबी का उपयोग कर घटना को अंजाम दिया जा रहा था ।

दिनांक 02.01.2024 को इमली स्टेण्ड खिलचीपुर से, दिनांक 20.01.2024 को हाईवे पर स्थित पवन भोजनालय से , दिनांक 30.01.2024 को महिन्द्रा फाईनेंस बैंक के सामने से ,दिनांक 24.06.2024 को कसेरा गली खिलचीपुर से, दिनांक 18.07.2024 को भोजपुर नाका से, दिनांक 27.07.2024 को सोमवारिया से, दिनांक 06.08.2024 को बैंक ओफ इण्डिया के सामने से , दिनांक 07.08.2024 को देशप्रेमी गली खिलचीपुर से व दिनांक 09.08.2024 को सोमवारिया से मोटरसाईकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया है।

 

तरीका वारदात – आरोपी मदन पिता पूरीलाल तंवर उम्र 32 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा व आरोपी नारायण पिता भंवरलाल तंवर निवासी ग्राम कुशलपुरा दोनो खिलचीपुर कस्बा में पैदल घुमकर खडी मोटर साइकिल पर नजर रखकर उनमें मास्टर चाबी का उपयोग करके चालु कर चोरी करके ले जाते थे तथा उक्त चोरी किए गए वाहनों को कबाडी अजीज पिता मजीद शाह निवासी सोमवारिया खिलचीपुर को 02-03 हजार रुपये में बैच देते थे जिसे अजीज अपने घर पर काटकर मोटर साईकिल को कबाड का रुप दे देता था। एवं पार्ट्स (कबाड़ ) को कबाड़ी अख्तर खान निवासी राजगढ को बेच देता था

आरोपी मदन तवर ने पुछताछ पर बताया कि भोजपुर नाके से चोरी की मोटरसाइकिल को उसने और नारायण तवर ने मिलकर बने सिंह पिता प्रभु लाल तवर निवासी पूरा बारोल व राहुल पिता देवी सिंह वर्मा उम्र 25 साल निवासी सोमवारिया खिलचीपुर को बेच दी थी आरोपी मदन तवर नारायण तवर चोरी की मोटरसाइकिल को घाटा खेड़ी के जंगलों में बने फॉरेस्ट कमरे के पीछे झाड़ियां में छुपा कर रख देते हैं आरोपी नारायण पिता भँवरलाल तंवर निवासी ग्राम कुशलपुरा थाना भोजपुर व अख्तर खान की तलाश जारी है।

मशरूका – उक्त चोरो से 08 मोटरसाईकिल किमती लगभग 8 लाख रुपये समेत 50 कटी मोटरसाईकिलों के लाखों रुपयो किमती के पार्ट्स (कबाड) को जप्त किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपी –

1. मदन पिता पूरीलाल तंवर उम्र 32 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा

2. अजीज पिता मजीद शाह निवासी सोमवारिया खिलचीपुर

3. बने सिंह पिता प्रभु लाल तवर निवासी पूरा बारोल

4. राहुल पिता देवी सिंह वर्मा उम्र 25 साल निवासी सोमवारिया खिलचीपुर

 

फरार आरोपी-

1. नारायण पिता भँवरलाल तंवर निवासी ग्राम कुशलपुरा थाना भोजपुर

2. अख्तर खान निवासी राजगढ

सूची जप्तसुदा वाहनो की –

1. मो.सा क्रमांक MP14NA 6128

2. स्कुटी क्रमांक MP39MJ 7233 सफेद एक्टीवा

3. मो.सा क्रमांक MP39ZE 3903 एच एफ डीलक्स

4. मो.सा.क्रमांक MP39 MH 5107 डीलक्स

5. हिरो एचएफ डीलक्स RJ17SR 9347

6. टीव्हीएस स्टार सीटी MP04MJ 8834

7. बजाज हरे कलर की मोसा . बीना नम्बर की

8. हिरो एचएफ डीलक्स बीना नम्बर की

 

सराहनीय योगदान – उक्त कार्यवाही में एसएचओ निरीक्षक रघुवीरसिंह धाकड व उनकी टीम उनि धर्मेन्द्र शर्मा , प्रआर 813 समंदरसिंह , प्रआर 231 दिलीप निगम, आर. 334 दुष्यन्त , आर. 1048 भेरुसिंह , आर. 293 महेन्द्र धाकड , आर. 768 हरिओंम रघुवंशी, सैनिक 50 पवन प्रजापति व सायबर सेल राजगढ़ से आर अशोक व आर अंतिम की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!