E-Paperhttps://viveknewsmp.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifमध्य प्रदेशराजगढ़राजनीति
Trending

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप ने किया ध्वजारोहण

जिला मुख्यालय पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उदयम मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। समारोह में जिला प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का भी वाचन किया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ् श्री अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया, जिला भाजपा अध्‍यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा भी उनके साथ थे।

इस समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना, जिला पुलिस बल (महिला), स्‍काउट दल उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय, रेडक्रास दल सीएम राईज स्‍कूल, स्‍काउट दल माध्‍यमिक विघालय पुलिस लाईन एवं शौर्य दल (महिला सशक्तिकरण) महिला बाल विकास राजगढ की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने इस दौरान परेड कमांडर्स का परिचय भी प्राप्त किया। परेड के मुख्य कमाण्‍डर रक्षित निरीक्षक श्री रविकांत शुक्‍ला थे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।

र्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी गणवेश में आकर्षक सामूहिक पीटी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसको उपस्थित जनसमूह ने ताली बजाकर सराहा। इसके उपरान्त कस्‍तूरबा हॉस्‍टल राजगढ्, उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ, कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ एवं गुरूकुल पब्लिक स्‍कूल राजगढ् के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप, सांसद श्री रोडमल नागर, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया, विधायक राजगढ् श्री अमर सिंह यादव, जिला भाजपा अध्‍यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एडिशनल एसपी श्री आलोक कुमार शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

परेड प्रदर्शन में सीनियर डिवीजन में प्रथम पुरस्‍कार विशेष सशस्त्र बल, द्वितीय पुरस्‍कार जिला महिला पुलिस बल एवं तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को मिला। इसी तरह जूनियर डिवीजन में प्रथम पुरस्कार स्‍काउट दल उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ को, द्वितीय पुरस्कार रेडक्रास दल सीएम राईज स्‍कूल को एवं तृतीय पुरस्कार स्‍काउट दल माध्‍यमिक विघालय पुलिस लाईन की टुकडिय़ों को मिला। तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्‍तुरबा हॉस्‍टल राजगढ् के विघार्थी प्रथम स्थान पर, कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ् के छात्राओं को द्वितीय स्‍थान तथा उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय के विघार्थियों को तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री मुकेश पिपलोटिया एवं श्री फहीम खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!